MSC Kya hai – MSC kaise kare- MSC Ke Bad Kya Kare हिंदी में

by Hindraj Kumar
0 comment

(msc kya hai),आज के समय में हर स्टूडेंट एक अच्छा कोर्स करना चाहता है! और उसी के हिसाब से क्षात्र 10वीं और 12वीं में विषय का चुनाव करते है! जिससे आगे जाकर जो कोर्स करना चाहे कर सके! अगर बात आज के समय की करे तो अधिक मात्रा में क्षात्र 12th और 10th में साइंस स्ट्रीम ही लेते है!क्युकी बहुत से क्षात्र यह जानते है की Science Stream से पढाई करने पर हमको ढेर सारे कैरिअर के विकल्प मिल जाते है!

जैसे ओपरेटर, सॉफ्टवेर डेवलपर की जॉब, एलक्ट्रानिक ,IT,मेडिकल,एयर फ़ोर्स ,रेलवे और भी कई सारे जॉब के विकल्प साइंस स्ट्रीम से पढाई करने पर मिल जाते है!और इसी साइंस स्ट्रीम के अंतर्गत msc भी आता है!और कई क्षात्र msc करना चाहते हैलेकिन उनको MSC के बारे में जादा कुछ मालूम नहीं होता है! अगर आप भी एमएससी कोर्स करना चाहते है!लेकिन उससे पहले आप msc के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते है!की MSC Kya Hai (Wtha is MSC in Hindi), एमएससी कैसे करे(How to do msc) MSC की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है!

MSC Kya है! What is MSC Hindimsc kya hai

MSC का पूरा नाम यानि की फुलफॉर्म (Master of Science) मास्टर ऑफ साइंस है! एमएससी एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है! जिसके अन्तेर्गत आपको आपको साइंस से सम्बंधित कई सब्जेक्ट पड़ने को मिल जाते है!अगर आप 12th में है और आगे जाकर एमएससी करना चाहते है! तो आपको 12th में सब्जेक्ट साइंस स्ट्रीम से ही पढाई करनी होगी, यही तक नहीं अगर आप msc करना चाहते है तो आपको बीएससी BSC (Bachelor off Science) करना भी पड़ेगा! बीएससी पास करने के बाद ही आप एमएससी msc में एडमिशन (Admission) ले सकते है!

एमएससी में क्षात्रो को राशयान आदि साइंस स्ट्रीम में विभिन्य प्रकार के अणु परमाणु (Molecule Atom)पर रिसर्च कराया जाता है! एमएससी 2 साल का कोर्स होता है अगर आप एमएससी कर लेते है तो आप आसानी से जॉब पा सकते है!

एमएससी कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए-What should be the educational qualification to do MSC course 

  • MSC में एडमिशन लेने के लिए 12th पास के साथ BSC भी होना चाहिए…
  • 12th अच्छे मास्क से पास होना चाहिए..
  • साइंस स्ट्रीम से 12th पास होना चाहिए..

एमएससी कोर्स के सब्जेक्ट-What is subject MSC Course

MSC में आपको साइंस रिलेटेड सब्जेक्ट पाठया जाता है जिसमे आपको ढेर सारे सब्जेक्ट मिल जाते है आपको निचे msc के कुछ सब्जेक्ट की लिस्ट दी जा रही है!

  1. मास्टर ऑफ़.साइंस  ,कंप्यूटर साइंस (Computer Science)
  2. मास्टर ऑफ़ साइंस ,बायोलॉजी (Biology)
  3. MS ऑफ़ साइंस ,ऑपरेशनल रिसर्च(Operational research)
  4. मास्टर ऑफ़ Science  ,केमेस्ट्री (Chemistry)
  5. मास्टर ऑफ़ साइंस ,एंथ्रोपोलॉजी(Anthropology)
  6. MS ऑफ़ साइंस ,जियोग्राफी (Geography)
  7. मास्टर ऑफ़ साइंस ,बॉटनी (Botany)
  8. मास्टर ऑफ़ साइंस ,फिजिक्स(Physics)
  9. MS ऑफ़ साइंस ,मैथ (Math)
  10. मास्टर ऑफ़ साइंस ,जूलॉजी (Zoology)
  11. मास्टर ऑफ़ साइंस,  कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन (Corporate communication)
  12. MS ऑफ़ साइंस,नर्सिंग(Nursing)

एमएससी(MSC) में एडमिशन के लिए एमएससी का इंट्रेंस इग्जाम क्लियर करे

एमएससी में एडमिशन (Admission) लेने के लिए आपको एमएससी के इंट्रेंस इग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा, अगर आप एमएससी का इंट्रेंस इग्जाम क्लियर कर लेते है! तो आपको आपके मर्स्क के अनुसार कॉलेज दिया जाता है! जिसमे आपको एमएससी की फी Fee कम देनी पड़ती है! अगर आप अपने शहर में ही एमएससी का कॉलेज धुड रहे है या फिर एमएससी msc कोर्स के बारे में और अधिक जानना चाहते है! जैसे एमएससी एमएससी की फीस वैगरा तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके पूरा बिवरण देख सकते है!

MSC एमएससी के चनिंदा कॉलेज (india में )& फीस की डिटेल.इधर क्लिक करे .⇒Click Here 

आप इस पोस्ट को भी जरुर पड़े ….BSC क्या है 

एमएससी करने के फायदे-Benefits of doing M.Sc.

जैसा की आपको बताया गया है की एमएससी कोर्स साइंस स्ट्रीम के ही अंतर्गत आता है यानि की आपको एमएससी MSC में साइंस ही पड़ने को मिलता है यह बात आलग है की वह हाई लेवल का होता है! अगर आप एमएससी कर लेते है तो आपको अनेको फायदे है आपको जॉब के लिए अदा परेसान नहीं होना पड़ेगा | और तो और आपके पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री भी हो जाती है! जिसका इस्तेमाल करके आप एक अच्छी जॉब कर सकते है

एमएससी MSC के बाद कोन-कोन सी जॉब मिलती है-What is a con-job after MSC?

मास्टर ऑफ साइंस msc को अगर आप सफलता पूर्वक कर लेते है तो अपना करिअर अनेक क्षेत्रो में बना सकते है एमएससी करने के बाद जो जॉब मिलती है उसकी एक लिस्ट निचे दी गयी है!

  1. एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स
  2. मुसेम्स
  3. फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशन्स
  4. लेबोरेटरी तकनीशियन 
  5. यूनिवर्सिटीज
  6. गवर्नमेंट सोशल ओर्गानिसेशन्स
  7. टक्सॉनॉमिस्ट 
  8. कल्चरल एजेंसीज & डिपार्टमेंट्स
  9.  प्रोडक्शन हाउस
  10. यूनिवर्सिटीज
  11. गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन्स
  12. फार्मास्युटिकल्स एंड बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री.

निष्कर्ष :

तो मेरे प्यारे क्षात्रो MSC kya hai, एमएससी कैसे करे,(What is MSC Course In Hindi) कैसा लगा,msc एमएससी कोर्स के बारे में आपकी राय क्या है! मुझको कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताये, अगर आपको लगता है! की MSC कोर्स की जानकारी क्र बारे में कोई कमी रह गयी है! तो उसको भी कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे/ जिससे मई इस एमएससी क्या है पोस्ट को और भी अच्छे से लिख सकू,

अगर आपको MSC KYA HAI, MSC KA FULL FORM KYA HOTA HAI, एमएससी कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में ,एमएससी कोर्स कैसे करे, पोस्ट पसंद आया तो आप इस आर्टिकल में अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा (Share) करे, इस आर्टिकल को पड़ने के लिए आपका दिल से सुक्रिया, आपका दिन शुभ हो…..

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved